विज्ञान, प्रोद्योगिकी और नवाचार

विज्ञान, प्रोद्योगिकी और नवाचार में किया गया निवेश, देश के भविष्य के लिए निवेश होता है। वैज्ञानिक चेतना और खोजी प्रकृति भारत की प्रगति के लिए आवश्यक है।

  1. कांग्रेस वायदा करती है कि उद्योगों के साथ मिलकर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी पर, जीडीपी का 2 प्रतिशत तक खर्च करेंगे।
  2. कांग्रेस विज्ञान-प्रोद्योगिकी और नवाचार को बढावा देने के लिए पर्याप्त धन आवंटित करने का वायदा करती है।
  3. कांग्रेस अनुसंधान और विकास के सभी संस्थानों में और अधिक वैज्ञानिकों की भर्ती करेगी, इसके अलावा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के रिक्त पदों को अगले 12 महीने में भरने का वायदा करती है।
  4. हम राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रमाणनन् परिषद् (NAAC) से प्रमाणित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विज्ञान विभागों को मजबूत करने के लिए, उन्हें उपकरण, प्रयोगशालाएं और अधिक शिक्षक उपलब्ध करवायेंगे, तथा उन्हें स्वतंत्र रूप से अपने शोध प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
  5. कांग्रेस पेटेंट कानूनों को मजबूत करेगी तथा भारतीय खोजकर्ताओं, शोधकर्ताओं और आविष्कारकों को अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट लेने में सहायता प्रदान करेगी।
  6. हम एक पेटेंट समूह (Pool/ बैंक) बनाकर पेटेंट प्राप्त करेंगे, और सस्ती कीमत पर व्यवसाईयों को पेटेंट प्रोद्योगिकी उपलब्ध करवायेंगे।
  7. हम राष्ट्रीय नवाचार परिषद् को पुनर्जीवित करेंगे और नवाचार के लिए नीतियाँ बनाने, बहस और विश्लेषण के लिए माहौल बनाने, रणनीति तैयार कर उसे विभिन्न क्षेत्रों में लागू करने के लिए, तरीके विकसित करेंगे।
  8. हम एक राष्ट्रीय मिशन की स्थापना करेंगे जो बड़े आंकड़े (Big Data), मशीनों से सीखना (मशीन लर्निंग), इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 3 डी प्रिटिंग और उत्पादन तथा नॉलेज नेटवर्क जैसे भविष्यदर्शी तकनीक पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
  9. कांग्रेस देश में भारत समावेशी नवाचार निधि की स्थापना करेगी जिसका कार्य होगा नवीन उद्यमों को सहायता करना, ताकि वे अपनी क्षमता का विकास करते हुए, विकास के सबसे निचले पायदान में रह रहे लोगों तक अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर सकें।
  10. कांग्रेस एक Scenario Planning and Strategic Future Office की स्थापना करेगी, जिसका कार्य होगा मध्यम एवं दीर्घकालिक रणनीतिक अवसरों को देखते हुए सुदृढ़ रणनीति बनाना।
  11. कांग्रेस पर्याप्त धन और मानव संसाधन के साथ राष्ट्रीय डाटा विज्ञान संस्थान की स्थापना करेगी जिसका उद्देश्य डाटा वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित कर उन्हें विश्वस्तरीय वैज्ञानिक बनाना होगा।
  • काम

    रोजगार और विकास

  • दाम

    सबके हितार्थ अर्थव्यवस्था

  • शान

    हमारी दूरदर्शिता और ढृढ़शक्ति पर गर्व

  • सम्मान

    सभी के लिये सम्मानजनक जीवन

  • सुशासन

    स्वतंत्र और जवाबदेह संस्थानों की मदद से

  • स्वाभिमान

    वंचितों का आत्मसम्मान