सीमा सुरक्षा

भारत की सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए, सुरक्षित सीमाएं भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करती है।

कांग्रेस विभिन्न प्रकार के उपाय करके सीमा सुरक्षा को बढ़ाने का वायदा करती है।

  1. हम सीमा सुरक्षा बलों बी.एस.एफ., आई.टी.बी.पी. और असम राइफल की ताकत बढाएंगे और उन्हें सीमापार से आतंकी घुसपैठ, तस्करी, अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा के नजदीक तैनात करेंगे।
  2. हम सुरक्षाबलों को काम करने और रहने के लिए बेहतर स्थिति उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक और सुसज्जित एकीकृत बार्डर आउटपोस्ट का निर्माण करेंगे। दो सीमा चौकियों के बीच की दूरी कम की जायेगी तथा अधिक ऊंचाई वाली सीमा चौकियों में पोस्टिंग की अवधि एक बार में 3 महीने की जायेगी।
  3. हम सीमा सड़क, विशेषकर भारत-चीन सीमा पर निर्माण में तेजी लायेंगे। हम सीमा सड़क संगठन की क्षमता बढ़ायेंगे और भारत-चीन तथा भारत-म्यामांर सीमाओं  में सड़क बनाने के लिए अलग-अलग डिवीजन बनायेंगे।
  • काम

    रोजगार और विकास

  • दाम

    सबके हितार्थ अर्थव्यवस्था

  • शान

    हमारी दूरदर्शिता और ढृढ़शक्ति पर गर्व

  • सम्मान

    सभी के लिये सम्मानजनक जीवन

  • सुशासन

    स्वतंत्र और जवाबदेह संस्थानों की मदद से

  • स्वाभिमान

    वंचितों का आत्मसम्मान