मीडिया और मीडिया की स्वतंत्रता

कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है कि मीडिया को स्वतंत्र और स्वनियंत्रित होना चाहिए

  1. हाल के दिनों में मीडिया के कुछ हिस्से ने या तो अपनी स्वतंत्रता का दुरूपयोग किया है या आत्मसमपर्ण। आत्मनियमन/स्वनियंत्रण मीडिया की स्वतंत्रता के दुरूपयोग को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है, कांग्रेस प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया एक्ट-1978 में उल्लेखित स्वनियमन की प्रणाली को मजबूत करने, पत्रकारों की स्वतंत्रता की रक्षा करने, संपादकीय स्वतंत्रता को बनाये रखने और सरकारी हस्तक्षेप के खिलाफ रक्षा करने का वायदा करती है।
  2. कांग्रेस फर्जी खबरों और पेड न्यूज के खतरे से निपटने के लिए, भारतीय प्रेस परिषद् को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय प्रेस परिषद् अधिनियम 1978 में संशोधन करने का वादा करती है।
  3. हम प्रेस कांउसिल ऑॅफ इण्डिया के साथ मिलकर अखबारों और मीडिया संघों के लिए एक आदर्श आचार संहिता विकसित करेंगे, जो प्राकृतिक आपदा, साम्प्रदायिक संघर्ष, दंगों, आतंकवादी हमलों और युद्ध की स्थिति में रिर्पोटिंग को निंयत्रित और संयमित करते हुए संतुलन कायम कर सके, जिससे उपरोक्त वर्णित विपरित परिस्थितियों में, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा कानून और व्यवस्था के रखरखाव में दिक्कत पैदा न हो।
  4. कांग्रेस मीडिया में एकाधिकार रोकने के लिए कानून पारित करेगी ताकि विभिन्न क्षेत्रों के क्रॉस स्वामित्व तथा अन्य व्यवसायिक संगठनों द्वारा मीडिया पर नियंत्रण न किया जा सके। कांग्रेस भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग को संदिग्ध एकाधिकार के मामलों की जांच के लिए कहेगी।
  5. कांग्रेस इंटरनेट की स्वतंत्रता को संरक्षित करने और सरकारी हस्तक्षेप से इंटरनेट के मनमाने ढ़ंग बाधित करने की प्रक्रिया को रोकने के लिए, कानून पारित करने का वादा करती है।
  6. हम राज्य सरकारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि संघर्ष के क्षेत्रों में कार्यरत् सार्वजनिक हित के मामलों की जांच करने वाले पत्रकारों या उन पत्रकारों, जिनके जीवन को खतरा है, नियमानुसार पुलिस सुरक्षा प्रदान की जा सके।
  7. कांग्रेस सिनेमेटोग्राफ अधिनियम 1927 में संशोधन करके, फिल्मों की सेंसरशिप के आधार को अश्लीलता और राष्ट्रीय सुरक्षा तक सीमित रखेंगे हम पारदर्शी और उचित मापदण्डों के अनुसार फिल्मों को प्रमाणित करने के लिए केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को निर्देशित करेंगे।
  • काम

    रोजगार और विकास

  • दाम

    सबके हितार्थ अर्थव्यवस्था

  • शान

    हमारी दूरदर्शिता और ढृढ़शक्ति पर गर्व

  • सम्मान

    सभी के लिये सम्मानजनक जीवन

  • सुशासन

    स्वतंत्र और जवाबदेह संस्थानों की मदद से

  • स्वाभिमान

    वंचितों का आत्मसम्मान