नागरिकों एवं नागरिक संगठनों के साथ जुड़ाव

कांग्रेस अपने उस विश्वास को दोहराती है कि नागरिक समूह और संगठन, संसदीय लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। यूपीए सरकारों के समय नागरिक समूह और संगठनों ने हमारे एजेंडा को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, हम नागरिक/सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ने की प्रक्रिया को जारी रखने तथा उनके अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित होते रहेंगे।

  1. कांग्रेस सामाजिक एकता, एकजुटता, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और आपसी मेल मिलाप की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद् का पुर्नगठन करेगी, कांग्रेस देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बन चुकी विघटनकारी और साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद् के साथ मिलकर कार्य करेगी।
  2. कांग्रेस विभिन्न सम्प्रदायों, समुदायों और धार्मिक एवं सांस्कृतिक मान्यताओं को मानने वाले धर्म गुरुओं  को शामिल करते हुए एक Inter faith council  का गठन करेगी, जिसका कार्य होगा कि वह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, विचारगोष्ठियों के माध्यम से अलग-अलग मान्यताओं वाले समूहों के बीच सम्मान, पारस्परिक सहिष्णुता और बंधुत्व को प्रोत्साहित करेगी।
  3. हम नागरिकों को नागरिक समाज संगठन बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, हम एक ऐसा संस्थागत ढांचा बनायेंगे, जिसके तहत राज्य और केन्द्र सरकार नीतियों के निर्माण, कार्यक्रम को लागू करने और परिणामों पर प्रतिक्रिया देने के लिए नागरिक समाज संगठन से परामर्श लेंगे।
  4. कांग्रेस नागरिक संगठनों से नीतियों और कार्यक्रम के लिए परामर्श और सलाह लेने के लिए नई और पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करेगी।
  • काम

    रोजगार और विकास

  • दाम

    सबके हितार्थ अर्थव्यवस्था

  • शान

    हमारी दूरदर्शिता और ढृढ़शक्ति पर गर्व

  • सम्मान

    सभी के लिये सम्मानजनक जीवन

  • सुशासन

    स्वतंत्र और जवाबदेह संस्थानों की मदद से

  • स्वाभिमान

    वंचितों का आत्मसम्मान